नई दिल्ली. नई दिल्ली में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त के भी भाग लेने की आशा है। इंदिरा गांधी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के कुश्ती एरिना में आयोजित इस चैंपियनशिप में 23 देशों के पहलवान भाग लेंगे।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण ङ्क्षसह और महासचिव राज ङ्क्षसह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अभी तक जापान, दक्षिण और उत्तर कोरिया, उज्बेकिस्तान, ईरान, कजाखिस्तान तथा मंगोलिया सहित १७ देशों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है।
एशियाई स्पर्धा में सुशील और योगेश्वर की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर बृजभूषण ने कहा, ‘सुशील और योगेश्वर को कुछ चोट है लेकिन उन्होंने अभी तक भागीदारी से इनकार नहीं किया है।
दोनों ही राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे हैं और किसी भी कार्यक्रम में जाने से पहले वे अपना अभ्यास पूरा कर लेते हैं।Ó सुशील ने हाल ही में कहा था कि वे अपने कंधे की चोट से उबर चुके हैं और एशियाई चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं।
रेसलिंग लीग भी होगी
भारतीय कुश्ती महासंघ की बहुप्रतीक्षित रेसङ्क्षलग लीग के लिए मंडेर ने कहा कि इसे नवंबर में पूरी तैयारी के साथ कराया जाएगा। दरअसल गॢमयों में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती का कैलेंडर काफी व्यस्त है इसलिए लीग को नवंबर में कराया जा रहा है। यह लीग इस साल के शुरू में कराई जानी थी लेकिन फिर इसे स्थगित कर दिया गया था।
कुश्ती बचाओ मुहिम में जुटा भारत
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ङ्क्षसह ने दावा किया कि कुश्ती को २०२० ओलिंपिक से बाहर नहीं होने दिया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए अन्य देशों के साथ लॉङ्क्षबग के जरिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति पर दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश करना जारी है।
गौरतलब है कि कुश्ती को ओलिंपिक से हटाए जाने को लेकर सभी पहलवान खासा आहत हुए हैं। इतना ही नहीं कई पहलवान अपने पदक लौटा चुके हैं और भारतीय पहलवान योगेश्वर ने भी पदक लौटाने की बात कही थी।