नई दिल्ली।। मुंबई ब्लास्ट केस में आर्म्स ऐक्ट में दोषी करार दिए गए बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त ने भले ही माफी की अपील न करने करने की बात कही है, लेकिन प्रेस काउंसिल के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू ने उन्हें माफ करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिख दी है। काटजू ने इसके साथ ही जैबुन्निसा की सजा माफी के लिए भी चिट्ठी लिखी है।
काटजू ने प्रेजिडेंट को चिट्ठी में लिखा है, ‘ऐसा कहा जा रहा है कि संजय दत्त सिलेब्रिटी हैं और उनकी माफी से गलत संदेश जाएगा। मेरा मानना है कि संजय दत्त को सिर्फ इसलिए माफी नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वह सिलेब्रिटी हैं। इसी तरह उन्हें सिलेब्रिटी होने के नाते इसका नुकसान भी नहीं होना चाहिए। अगर वह माफी के हकदार हैं तो उन्हें इससे इसलिए वंचित नहीं रखा जाना चाहिए क्योंकि वह सिलेब्रिटी हैं।’
काटजू ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि संजय दत्त पहले ही 18 महीने की सजा जेल में काट चुके हैं। पिछले 20 साल उनके लिए मानसिक तनाव से भरे रहे हैं। यही नहीं उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।