ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घाटे का रोना रोते हुए फिर एक बार जनता की जेब में डाका डाला है.
तीनों तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये हैं. यह बढ़ोतरी 1.40 रुपए प्रति लीटर की दर से हुई है.
इस वृद्धि में वैट शामिल नहीं है.
राजधानी दिल्ली में में पेट्रोल अब 69.02 रुपए के बजाय 70.46 प्रति लीटर की दर से मिलेगा.
गौरतलब है कि सरकार ने पेट्रोल को डीकंट्रोल कर दिया है. इसके बाद कंपनियां बाजार भाव पर पेट्रोल के दामों को तय करतीं हैं.
सरकार ने पेट्रोल को जून 2010 में डीकंट्रोल किया था.
इसके बाद से कंपनियों ने 29 बार पेट्रोल के दामों में फेरबदल किया है. जिसमें सिर्फ 8 बार दाम घटे हैं,जबकि 21 बार दाम बढ़ाए गए हैं.
कंपनियों ने दामों में बढ़ोतरी के लिए बैठक के बाद यह फैसला लिया है.
इससे पूर्व दाम 16 फरवरी को बढ़ाए गए थे.
बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल :
दिल्ली में 70.46 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
लखनऊ में 75.44 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
जयपुर में 73.40 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
मुंबई में 77.66 प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
कोलकाता में 78.34 प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
चेन्नई में 73.95 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
यह बढ़े दाम मध्य रात्रि से लागू होंगे.