अय्यर ने मोदी को सांप कहा

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली, 5 मार्च| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए उन्हें एक ऐसा सांप बताया, जिसके कारण देश की एकता व स्थिरता को खतरा है। अय्यर ने इंडिया स्लामिक सेंटर में सोमवार रात आयोजित एक कार्यककम में कहा कि मोदी वही नीतियां अपना रहे हैं, जो 1930 के दशक में जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने अपना रखी थी। मोदी की विभाजनकारी नीतियां देश की मिलीजुली संस्कृति के खिलाफ है।

अय्यर ने मोदी के इस दावे को बेतुका करार दिया कि हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा के चुनाव में मुसलमानों ने उनके पक्ष में मतदान किया। अय्यर ने कहा, ‘‘इसमें कौन सी बड़ी बात है। यहां तक कि यहूदियों ने भी हिटलर के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन उन्हें फिर भी हिटलर ने सताया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी वर्ष 2002 के गुजरात दंगों की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते, जिसमें हजारों लोगों की जान गई। देश की जनता के बहुमत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी’ नीतियों को खारिज कर दिया है। देश की ताकत धर्मनिरपेक्षता में है और इसलिए अंतर्राष्टÑीय समुदाय में देश को सम्मान दिया जाता है।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं