नई दिल्ली। गुजरात दंगों की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अपमान’ से गुस्साए उनके समर्थकों ने मोदी को अमेरिका पहुंचाने का एक नया तरीका निकाला है। वॉर्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम ने पहले तो मोदी को मुख्य वक्ता बनने का निमंत्रण भेजा था, लेकिन विरोध के बाद उनके भाषण को रद्द कर दिया गया। मोदी के समर्थक इस ‘अपमान’ को उनके करोड़ों लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसे सहा नहीं जाएगा। इस क्रम में अब मोदी विडि योकॉन्फ्रेंसिंग और लाइव टेलीकास्ट के जरिए अमेरिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, मोदी अमेरिका और कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को नौ मार्च से संबोधित करेंगे। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी उस दिन शाम 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी से लोगों को रूबरू कराएगी। भारत के दर्शक इसे अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे टीवी एशिया चैनल के जरिए देख सकते हैं।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा कराए गए एक सर्वे में भी 90% अमेरिकी वॉर्टन के फैसले को गलत ठहरा चुके हैं। सिर्फ 6.3% लोगों ने इस फैसले को एकदम वाजिब बताया था। इस सर्वे में चार हजार लोगों ने भाग लिया था।