डिजीटल वर्ल्ड में तेजी से हर चीज को रिमोट कंट्रोल से जोड़ने पर काम हो रहा है। दुनिया की तमाम चीजों को रिमोट से कंट्रोल करने के बाद अब ट्रैक्टर भी रिमोट के कब्जे में करने की तैयारी हो गई है।
देश की दिग्गज ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने रिमोट से चलने वाला ट्रैक्टर तैयार किया है। कंपनी ने दावा किया है कि रिमोट से चलने वाले ट्रैक्टर को अगले साल तक बाजार में लांच कर दिया जाएगा।
सोनालिका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एलडी मित्तल ने बताया कि ट्रैक्टर को कंट्रोल करने वाले रिमोट की डिवाइस तैयार कर ली गई है और इसे पेटेंट के लिए भेजा गया है।
मित्तल ने दावा किया कि यह दुनियाभर में अपनी तरह का पहला ट्रैक्टर होगा। ट्रैक्टर में प्रोग्रामिंग सेट करने के बाद किसान अपना दूसरा काम कर सकता है, ट्रैक्टर खुद ही खेत की जुताई आदि का काम कर देगा। लेकिन यह रिमोट सड़क पर कारगर नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि किसान अपने रिमोट कंट्रोल रूपी सेल फोन से प्रोग्रामिंग के जरिए ट्रैक्टर को चला सकेंगे। सोनालिका ने विस्तार के लिए बिहार में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने के बाद अब दक्षिण भारत का रुख किया है।
मित्तल ने बताया कि दक्षिण में कर्नाटक सरकार ने जमीन का ऑफर किया है, जिस पर बातचीत की जा रही है और कंपनी की टीम सर्वे कर रही है। वहां पर सोनालिका का 150 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है।