अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन में नारेबाजी की गई और सदस्यों ने तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन किया।
इसी बीच निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने भाजपा विधायक चौधरी सुखनंदन को थप्पड़ भी जड़ दिया। रशीद अफजल को फांसी पर लटकाने से नाराज थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साजिशन अफजल गुरु को फांसी पर लटकाया है।
आज जम्मू कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन था। अफजल गुरु को फांसी देने के मुद्दे पर वहां जमकर हंगामा हुआ।
लंगेट के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने राज्यपाल को भाषण देने से रोकने का प्रयास किया और पूछा कि अफजल को फांसी क्यों हुई?
रशीद ने कहा कि कई हिंदुस्तानी नागरिक नहीं चाहते थे कि अफजल को फांसी हो, लेकिन भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कांग्रेस ने अफजल को फांसी दी है।
रशीद अफजल की फांसी के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे थे। जब भाजपा विधायक चौधरी सुखनंदन ने रशीद का विरोध किया तो उन्होंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मार्शल रशीद को बाहर ले गए।