नई दिल्ली। होली से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आतंकियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर तबाही का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें लियाकत अली शाह नाम का आतंकी शामिल है। लियाकत को यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है।
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि लियाकत पाकिस्तान में ट्रेंड है। वो 1997 में पाक गया था। लियाकत हिजबुल का ए ग्रेड का आतंकी है। उसकी दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश थी। हमले के जरिए आतंकी अफजल गुरु की फांसी का बदला लेना चाहते थे।
पुलिस के मुताबिक सैयद लियाकत शाह जब गोरखपुर के रास्ते से देश में दाखिल होने जा रहा था तभी उसको अरेस्ट कर लिया गया था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसे जामा मस्जिद इलाके के एक लॉज में किसी से मिलना था।
लियाकत द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कल रात जामा मस्जिद के पास हाजी अराफात गेस्ट हाउस मे छापेमारी की। इस कार्रवाई में गेस्ट हाउस के कमरा संख्या 304 से पुलिस ने एक ए के 56, विस्फोटक, एक माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि लियाकत के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था। उसे कहा गया था कि काठमांडू पहुंचने पर वो ये पासपोर्ट नष्ट कर दे। क्या आतंकी फिरोजशाह कोटला मैदान पर चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को निशाना बनाना चाहते थे, इस सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि अभी इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।