नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने इटली को कड़ी चेतावनी दी है। कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने नौसैनिक मुद्दे पर इटली को फटकारते हुए कहा कि कोई भी देश भारत को हल्के में ना ले। इटली को खरी-खरी सुनाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इटली को हलफाने का सम्मान करने और अपना वादा निभाने को कहा।
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इटली के नौसैनिकों के वापस लौटने के बारे में कोई स्पष्ट जवाब न देने और शपथपत्र से मुकरने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सोमवार को इटली के राजदूत डेनिली मेनसिनी की कड़ी खिंचाई की थी। कोर्ट ने कहा कि वह किसी छूट के अधिकारी नहीं है। कोर्ट ने मेनसिनी के भारत छोड़ने पर लगी रोक दो अप्रैल तक बढ़ा दी है।
कोर्ट ने कहा कि मेनसिनी ने खुद सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया था। जिस पर विश्वास कर नौसैनिकों को इटली जाने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने यह कभी नहीं सोचा था कि इटली के राजदूत अपनी बात से मुकर जाएंगे। मेनसिनी को कोई छूट नहीं मिल सकती। राजदूत ने कोर्ट का विश्वास खो दिया है।