दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को सालाना बजट (2013-14) पेश किया। बजट में उन्होंने राज्य की विकास दर नौ फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई है। मुख्यमंत्री ने आगामी वित्त वर्ष में 32,260 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को पेट्रोल की कीमतों में 1.50 रुपए की राहत दी है। शीला ने बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में हरियाणा और यूपी से पेट्रोल सस्ता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के बढ़े हुए दाम यानी 7.50 रुपए पर वैट नहीं लगेगा।
लगातार तीसरे साल बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने 2013 तक दिल्ली को किरोसिन मुक्त करने की घोषणा की। विधानसभा चुनाव से पहले अपने आखिरी बजट में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब 11 जिले होंगे।
दिल्ली बजट के मुख्य अंश
-दिल्ली का विकास दर 9 फीसदी रहने का अनुमान।
-टैक्स संग्रह से 20 फीसदी आय बढ़ने का अनुमान।
-1800 करोड़ तीनों नगर निगमों को देने का प्रस्ताव।
-12वीं पंचवर्षीय योजना पर 90 हजार करोड रूपए खर्च होंगे।
-2013 तक दिल्ली को केरोसिन मुक्त करने की योजना।
-गैस चूल्हों के लिए 2000 रुपए की मिलेगी मदद।
-झुग्गी-झोपड़ी के लिए नई योजनाएं।
-कई सामाजिक स्कीम भी लागू की है।
-गरीबों को 600 रुपए की फूड सब्सिडी।
-60 हजार बेरोजगार को मिलेगा रोजगार।
-14 साल तक के स्कूली बच्चों का मुफ्त मेडिकल जांच।
-अस्पतालों में बढ़ेंगे 2900 बिस्तर।
-एससी, एसटी छात्रों को मिलेगा 900 रुपये छात्रवृति।
-अल्पसंख्यक वर्ग के कमजोर छात्रों को विशेष मदद
-स्कूल यूनिफॉर्म पर भी गरीबों को मिलेगा सब्सिडी।
-सामाजिक सुविधाओं पर 9600 करोड़ रुपये होंगे खर्च।
-33436 करोड़ का प्रस्तावित बजट
-सिग्नल फ्री होंगे आउटर रिंग रोड।
-स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार पर 2124 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-पिछड़े इलाकों में खुलेंगे नए अस्पताल।
-जनकपुरी में बनेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल।
-एससी, एसटी और बुजुर्गों को मिलेगा 1500 रुपए मासिक पेंशन
-प्रदेश्ा में शुरू की जाएगी अनाजश्री योजना।
-अल्पसंख्यकों के लिए उर्दू माध्यम से शिक्षा।
-गरीबों तक एलपीजी पहुंचाने की योजना पर खर्च होंगे 40 करोड़ रुपए।
-फूड सब्सिडी पर 150 करोड़ रुपए होंगे खर्च।