राज्य सरकार ने कुंडा में शहीद डीएसपी जियाउल हक के पत्नी परवीन आजाद को पुलिस विभाग की वेलफेयर शाखा में ओएसडी के पद पर तैनाती दे दी है.
इसके साथ ही स्वर्गीय जियाउल हक के भाई सोहराब अली को भी पुलिस महकमे में आरक्षी, कल्याण के पद पर नियुक्ति दी है.
नियुक्तियों के आदेश शुक्रवार को गृह विभाग ने जारी कर दिए. दोनों की नियुक्ति गोरखपुर आईजी जोन के कार्यालय में की गई है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को ही कहा था कि शहीद जियाउल हक की पत्नी का बायोडाटा मिल गया है और उन्हें जल्द ही नौकरी मिलेगी.
पुलिस विभाग की वेलफेयर शाखा में ओएसडी के पद पर तैनाती
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को कुण्डा क्षेत्र में ग्राम प्रधान और उसके भाई की हत्या से उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की निर्मम हत्या कर दी थी.
सीओ की पत्नी से जब मुख्यमंत्री मिलने गये थे तो उन्होंने पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि के साथ-साथ नौकरी दिये जाने का आश्वासन दिया था.
मुख्यमंत्री ने अपनी इस घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही श्रीमती आजाद को तैनाती देकर अपने वायदे को पूरा किया.