पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के साथ उसके रिश्तों में आने वाली समस्याओं के समाधान का रास्ता केवल भरोसा और विश्वास से हासिल किया जा सकता है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान की विदेश सेवा के अधिकारियों के लिये एक विशेष पाठ्यक्रम के पासिंग ऑउट समारोह को संबोधित करते हुये भारत-पाक रिश्तों की बात की.
पड़ोसियों के साथ रिश्तों में सुधार पर ध्यान
पाकिस्तान की विदेश नीति के उद्देश्यों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक केंद्रित सोच के साथ अपने सभी पड़ोसियों के साथ रिश्तों में सुधार पर ध्यान दे रहा है जिनमें अफगानिस्तान और भारत शामिल हैं.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘भारत के संबंध में विदेश मंत्री ने कहा कि अतीत में जटिल रिश्तों के बावजूद पाकिस्तान का पुरजोर मानना है कि विश्वास और भरोसा कायम करके ही आगे बढ़ा जा सकता है.’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों को सार्थक बातचीत के माध्यम से सुलझाने के लिये प्रतिबद्ध है.