बिना पानी के कैसे हॉट हुई पूनम की होली
अपने हॉट अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वालीं पूनम पांडे होली से पहले भी चुप नहीं बैठीं। पूनम पांडे ने बताया कि कैसे पानी को बचाते हुए सूखी होली खेलनी चाहिए। सूखे रंगों से होली खेलने से पानी की बचत होती है और ये रंग आसानी से शरीर से साफ भी हो जाते हैं। हालांकि ये बताने का पूनम का अंदाज भी काफी दिलचस्प रहा। पूनम पांडे ने बताया कि पानी की बचत के लिए गुलाल और सूखे रंगों से होली खेलनी चाहिए।