भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम में 16 खिलाड़ी हैं। साथ ही चोटिल विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह ब्रेड हेडिन भी इस टीम से जुडेंगे। लेकिन वाटसन, ख्वाजा, पैटिंसन और जॉनसन पर लगे प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मोहाली टेस्ट में केवल 13 खिलाड़ियों में से अंतिम ग्यारह का चयन करना होगा।
ऑलराउंडर शेन वाटसन, बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन व मिशेल जॉनसन को तीसरे टेस्ट की तैयारियों के बारे में टीम के कोच मिकी ऑर्थर को रिपोर्ट करनी थी। लेकिन इन चारों खिलाड़ियों ने निश्चित समय सीमा के अंदर कोच को रिपोर्ट नहीं किया। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने इन चारों खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच नहीं खेलने का दंड दिया है।
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वाटसन बतौर बल्लेबाज और पैटिंसन तेज गेंदबाज के तौर पर खेल चुके हैं। वहीं ख्वाजा और जॉनसन को दोनों मैचों में मौका नहीं मिला था।
उल्लेखनीय है कि चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 से पिछड़ चुकी है। साथ ही उसके विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड चोटिल हैं।
इन 13 में से चुना जाएंगा अंतिम एकादश
माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ईडी कोवान, फिल ह्यूजेस, एम हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन फिन, पीटर सिडल, मिचेल स्टॉर्क, जेवियर डोहार्टी, नॉथन लियोन और मैथ्यू वेड, ब्रेड हेडिन (विकेटकीपर)।