नोएडा

नाव पलटी, 12 लापता

बहराइच [जाका]। गुरुवार की शाम ग्रामीणों को ला रही एक नाव घाघरा में घूरदेवी स्पर के पास पलट गई। इसमें सवार 12 लोग लापता हैं। चार लोग तैर कर किनारे पर पहुंच गए हैं। नाव में 16 लोग सवार थे। पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर जमा है। डीएम ने गोंडा से पीएसी और सातवीं बटालियन एसएसबी से मदद मांगी है।

घाघरा की बाढ़ और कटान से विस्थापित हुए लोग बेलहा-बेहरौली तटबंध पर अस्थायी तौर पर रहते हैं। यह लोग अपने पुराने रिहायशी स्थानों पर खेती करने लगभग हर रोज जाते थे। गुरुवार की शाम जब पशुओं के लिए चारा लेकर यह लोग लौट रहे थे तो पतवार से चलने वाली नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए। जब नाव घाघरा की धारा में आगे बढ़ रही थी तो घूरदेवी स्पर से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर यह असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार लोग नदी की धारा में डूबने लगे। जो लोग तैरना जानते थे उनमें बलराम पुत्र निद्धू, महाराजदीन पुत्र जगदीश, रामप्रसाद पुत्र सूर्यबली व बड़कन निवासी तूलापुर नौबस्ता तैरकर किसी तरह किनारे पहुंच गए। यह सभी बदहवास और दहशतजदा थे। उनके चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। तुरंत स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एसडीएम नवनीत सिंह चहल को दी। वे पुलिस व प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि अनिल पुत्र नौरंगी, सुमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी घूरदेवी, बैधऊ पुत्र राधेश्याम, शुभम पुत्र राधेश्याम, अरुण पुत्र ओमप्रकाश, कदलू पुत्र दिनेश, शिवनरायन पुत्र भगौती निवासी नौबस्ता व सुचिता पत्??नी राधेश्याम निवासी भौंरी सहित 12 लोग लापता हो गए हैं। मौके पर मौजूद एसडीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 15-16 लोग नाव में सवार बताए जा रहे हैं। चार लोग बाहर आए हैं। मौके पर सीआरओ एन. लाल व अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। डीएम किंजल सिंह ने बताया कि गोंडा पीएसी और सातवीं बटालियन एसएसबी के गोताखोरों को बुलाया गया है। मौके पर प्रकाश न होने के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है।

– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bahraich-10176948.html#sthash.N4Qa6Hgq.dpuf

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button