पिछले साल दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार का शिकार लड़की को वीरता के लिए अमेरिका की ओर से मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा.
अमेरिका ने इस पुरस्कार के लिए दुनियाभर की 10 बहादुर महिलाओं को चुना है, जिसमें दिल्ली गैंगरेप पीड़िता भी है.
अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा आठ मार्च को महिला दिवस पर यह पुरस्कार देंगी. उनके साथ विदेश मंत्री जॉन कैरी भी मौजूद होंगे.
अमेरिका की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है.
बयान में कहा गया है कि वह बहुत बहादुर थी. वह डरी नहीं, न्याय के लिए अंतिम दम तक लड़ती रही और कहा कि वह जीना चाहती है. उसने अस्पताल में रहते हुए दो बार पुलिस को बयान दिया.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 दिसंबर की रात को दिल्ली में एक चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ छह लोगों ने नृशंस तरीके से सामूहिक बलात्कार किया.
छात्रा को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उसे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया था.
13 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पीड़िता ने 29 दिसंबर को सिंगापुर में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
इस मामले ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशवासी एकजुट हो गए थे.