विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से शुरू हुआ वकीलों का उग्र प्रदर्शन आज भी जारी है। वीरवार को प्रदर्शन के दौरान भी पुलिस और वकीलों के बीच झड़पें हो रही हैं। वकील लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग भी कर रहे हैं।
आज प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और बैरिकेडिंग तोड़ दी। बुधवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसा से मतभेद और गहरे हो गए हैं। बार काउंसिल के आह्वान पर राजस्थान के वकील वीरवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
इस हड़ताल के चलते लोगों को भी दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि राज्यभर की अदालतों में हजारों मुकदमों की सुनवाई में भी रूकावट आ गई है। जयपुर बार एसोसिएशन में जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई है। हाईकोर्ट में भी वकील बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। दो दिनों के इस प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में वकील और पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
साथ ही पुलिस ने बुधवार के प्रदर्शन के बाद वकीलों के विरुद्ध तीन मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने करीब 25 अधिवक्ताओं के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट की है। राजकार्य में बाधा, रास्ता रोकने औा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले भी दर्ज हुए हैं।
वकीलों की मुख्य मांगे
– न्यूनतम दरों पर आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए।
– पांच वर्ष से कम अनुभव वाले अधिवक्ताओं को प्रतिमाह भत्ता मिले।
– राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष में 10 करोड़ का अनुदान।
– अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम बने।
– उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष पदों में से 50 प्रतिशत अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित किए जाएं आदि।