जब FACEBOOK पर शेयर हुईं ये तस्वीरें, स्टार्स की लग गई WATT!
सोशल नेटवर्किंग साइट्स आज के समय एक ऐसा जरिया है जो डायनेमिक है, फास्ट है और अपीलिंग भी। कई फायदों के साथ इन साइट्स के साथ दिक्कत ये भी है कि यहां लोग अक्सर मस्ती और मजाक भी करते रहते हैं।
अगर किसी फिल्म या सेलेब को फेसबुक या ट्विटर पर पब्लिसिटी मिलती है तो अक्सर उनका मजाक भी उड़ जाता है। कई ऐसे ग्रुप और पेज बने हुए हैं, जहां लोग तारीफ के बजाए स्टार्स का मजाक उड़ाते हैं। उनकी चुनी हुई पिक्स अपलोड करते हैं। कई सारी पिक्स एडिट करके भी लगाते हैं।