इराक में आतंकी हमलों में 12 लोगों की मौत

इराक के उत्तरी हिस्से में एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदी कार लेकर एक थाने में घुस गया और हमले में पांच लोग मारे गए.

वहीं देश के दूसरे इलाकों में हुए हमलों में सात और लोगों की मौत हो गई.

किरकुक शहर के पुलिस उप प्रमुख तोरहान अब्दुल रहमान यूसुफ ने बताया कि कार में सवार हमलावर ने दिबिस कस्बे के एक थाने को निशाना बनाया. मारे गये लोगों में दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक हैं.

थाने के निकट ही लड़कियों का स्कूल भी है और इसीलिए हमले में कई छात्राएं भी घायल हुईं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ .

उधर, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बगदाद में आतंकवादियों ने कई हमले किए जिनमें सात लोग मारे गए.