सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सैंड्स ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के फाइनल में जगह बनायी.
सानिया और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी शुक्रवार को दुबई में खेले जा रहे दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल केफाइनल में पहुंचीं.
भारत और अमेरिका की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने 20 लाख डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एनस्तेसिया रोडियोनोवा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक को 6-2, 7-5 से हराया. यह मैच एक घंटे 20 मिनट तक चला.
सानिया और बेथानी फाइनल में नूरिया लागोस्टेरा विवेस और झी चेंगे तथा नादिया पेत्रोवा और कैटरीना सबरेतनिक के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी.
इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब जीता था