नई दिल्ली हैदराबाद धमाकों को लेकर आज संसद के दोनो सदनों में हंगामा हुआ, जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले दोनों सदनों में धमाकों में मारे गए लोगों का श्रद्घांजलि दी गई। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे आज धमाकों पर सदन में बयान देने वाले हैं। वे लोकसभा में दो बजे और राज्यसभा में ढाई बजे बयान देंगे।
गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुए संसद के बजट सत्र में आज से विधायी कामकाज शुरू हुआ। माना जा रहा है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले और पीजे कुरियन को लेकर उठे विवाद के गुरुवार को संसद में छाए रहेंगे।
इस समय विपक्षी भाजपा जहां हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा प्रमुखता से उठा रही है, वहीं वाम दल राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन के इस्तीफे की मांग रखेंगे। सूर्यनेल्ली बलात्कार मामले में ताजा खुलासों के परिप्रेक्ष्य में वाम दल कुरियन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ राज्यसभा में कुरियन मुद्दे पर कल बयान देंगे। कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि वह किसी प्रदेश की राजनीति के मुद्दे पर चर्चा कराने के खिलाफ हैं। कमलनाथ की सर्वदलीय बैठक में वाम दल राज्यसभा में कल प्रश्नकाल स्थगित कर कुरियन मुद्दे पर चर्चा की मांग कर चुके हैं।