
गुडग़ांव । बिजली-पानी संकट से कई दिनों से जूझ रहे भवानी एंकलेव कालोनी निवासियों के सब्र का बांध सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह टूट गया। लोग घरों से निकल बसई चौक पर इकट्ठे हो गए और गुडग़ांव -फरुखनगर रोड को जाम कर दिया। सड़क पर बैठी महिलाएं व उनके घर के लोग कह रहे कि एक सप्ताह से कालोनी में पानी संकट छाया हुआ लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। वहीं जाम की समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी के जवान ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्रयास करते दिखे। प्रदर्शनकारी सुरेश, मालिनी ने कहा जब तक कोई उच्च अधिकारी नहीं आएगा वह सड़क से नहीं हटेंगी।