वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2013-14 के लिए बजट पेश किया। महंगाई कम करने की उम्मीद लगा कर बैठी आबादी को बजट से निराशा हाथ लगी है। विशेषज्ञों की राय है कि वित्तमंत्री ने बजट में महंगाई रोकने की प्रभावी उपायों की घोषणा नहीं की है।
बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए भी खास राहत नहीं है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने टैक्स स्लैब में मामूली बदलाव किया है। हालांकि, 5 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वालों को 2 हजार रुपए की टैक्स छूट दी है। चिदंबरम ने अमीरों पर सुपररिच टैक्स लगाने का ऐलान किया है।
सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों पर 10% का सरचार्ज लगेगा। इसके अलावा ऐसी कंपनियां जिनकी सालाना आमदनी 10 करोड़ रुपए से अधिक है उनपर भी 10% का सरचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा एजुकेशन पर 3% सेस जारी रखा गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बजट में ऐसा कोई उपाय नहीं किया गया है, जिससे महंगाई कम हो। वित्तमंत्री ने मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं सुझाया है। रोजगार बढ़ाने के लिए भी कोई उपाय न होने से विशेषज्ञों ने बजट पर निराशा जाहिर की है। – See more at: http://www.amarujala.com/news/samachar/business/expert-comment-budget-special/budget-will-not-hold-inflation-says-expert/#sthash.wzaJv8M6.dpuf