नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल ने आखिरकार आज अपना पहला बजट पेश कर दिया है। इसमें सीधे तौर पर किराया न बढ़ाते हुए आम आदमी की जेब से ज्यादा पैसे निकालने के लिए दूसरे तरीकों को अपनाया गया है। मुलायम सिंह से लेकर मायावती तक ने इस बजट को निराशाजनक बताया है। वैसे, सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस की नजर में यह बजट आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस बजट में रेल मंत्री ने साफ-सफाई और खान-पान पर विशेष जोर दिया है। वहीं, रेल मंत्री ने 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें और 27 पैसेंजर ट्रेने शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही, 58 ट्रेनों के फेरों में भी इजाफा किया गया है। इसके अलावा आम आदमी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग, ई-टिकट बुकिंग, रेल टिकट के लिए आधार कार्ड, एसएमएस से आरक्षण स्टेट्स सुविधा, और मुफ्त वाई-फाई सुविधा जैसी कई घोषणाएं की गई है।
रेल बजट कैसे करेगा आपकी जेब खाली: कितना बढ़ा ट्रेन रिजर्वेशन
सेकंड क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 15 रुपये: इस रेल बजट में कोई परिवर्तन नहीं।
स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये: इस रेल बजट में कोई परिवर्तन नहीं।
एसी चेयर कार का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 40 रुपये किया गया।
एसी 3 इकोनॉमी का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 40 रुपये किया गया। एसी 3 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 40 रुपये किया गया।
फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 50 रुपये किया गया।
एसी 2 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 50 रुपये किया गया।
एसी फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 35 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 60 रुपये किया गया।
एक्जीक्यूटिव क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 35 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 60 रुपये किया गया।
कितना बढ़ा सुपरफास्ट चार्ज-
सेकंड क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 10 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 15 रुपये किया गया।
स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 30 रुपये किया गया।
एसी चेयर कार का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 35 रुपये किया गया।
एसी 3 इकॉनोमी का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
एसी 3 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
एसी 2 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
एसी फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 50 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 75 रुपये किया गया।
एक्जीक्यूटिव क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 50 रुपये: इस रेल बजट में बढ़ाकर 75 रुपये किया गया।
कितना बढ़ा तत्काल टिकट चार्ज
रिजर्व सेकंड क्लास का तत्काल चार्ज 10 रुपये: इस रेल बजट में कोई परिवर्तन नहीं।
स्लीपर क्लास का तत्काल चार्ज 75 रुपये: इस रेल बजट में 90 रुपये से 175 रुपये तक।
एक्जीक्यूटिव क्लास का तत्काल चार्ज 200 रुपये: इस रेल बजट में 300 से 400 रुपये तक।
एसी चेयर कार का तत्काल चार्ज 75 रुपये: इस रेल बजट में 100 से 150 रुपये तक।
एसी 3 टियर का तत्काल चार्ज 200 रुपये: इस रेल बजट में 250 से 300 रुपये तक।
एसी 2 टियर का तत्काल चार्ज 200 रुपये: इस रेल बजट में 300 से 400 रुपये तक।
कितना महंगा होगा टिकट रद्द करना
वेटिंग और आरएसी टिकट कैंसिलेशन
क्लास पहले अब बढ़े
सेकेंड क्लास 10 15 05
स्लीपर 20 30 10
सभी एसी क्लास 20 30 10
कंफर्म टिकट कैंसिलेशन
क्लास पहले अब बढ़े
सेकेंड क्लास 20 30 10
स्लीपर 40 60 20
एसी चेयरकार, एसी3 60 90 30
फर्स्ट क्लास 60 100 40
एसी-2 60 100 40
एसी-फर्स्ट 70 120 50
यात्रियों के लिए अन्य सौगात-
23 घंटे होगी इंटरनेट बुकिंग
12.30 से रात 11.30 बजे तक होगी बुकिंग।
एसएमएस अलर्ट सुविधा हर ट्रेन के लिए।
मोबाइल से भी होगा ई-टिकट बुक।
रिजर्व टिकट पर आई कार्ड जरूरी।
नई दिल्ली और पटना में यात्री लाउंज।
400 स्टेशनों पर बुजुर्गों के लिए लिफ्ट।
रेलवे में मिलेंगी सवा लाख नौकरियां।
खाने की क्वालिटी जांचने का सिस्टम बनेगा।
स्वतंत्रता सेनानियों का 3 साल में होगा पास रिन्यू।
कई गाड़ियों में मुफ्त वाई-फाई सिस्टम।
6 शहरों में रेल नीर बॉटलिंग प्रोजेक्ट।