देश के प्रतिष्ठित कोलेजों में से एक हिंदू कॉलेज, आजकल पढ़ाई लिखाई की जगह उत्सव के माहौल डूबा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी का यह कॉलेज इन दिनों अपना वार्षिक उत्सव मना रहा है।
‘मक्का’ ( MECCA ) के नाम से मशहूर इस सालाना जलसे की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी का नॉर्थ कैम्पस कुछ ज्यादा ही दिलकश और आकर्षक दिखने लगा है। हालाँकि, आप इसका अंदाजा खबर के साथ लगी तस्वीरों को देख लगा सकते हैं।
हर ओर छात्र-छात्राओं का रेला है और सभी मस्ती के मूड में हैं। लेकिन इन सबके बीच छिपी है इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में खुद को बेहतर साबित करने की आग। स्वस्थ प्रतियोगिता के बीच आप यहां देख सकते हैं दोस्ती, उत्साह, महत्वाकांक्षा, प्रेम, जीवन और ऑफ कोर्स आइसक्रीम और लजीज पकवान के लिए स्टूडेंट्स की दीवानगी भी।
अगर आपने यह सब मिस कर दिया है, तो हम आपको ले चलते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस, बस स्लाइड के साथ आगे बढिए और देखिए, क्या कुछ रहा खास …