नई दिल्ली
भाजपा ने आज दिल्ली में शिंदे के बयान विरोध में जंतर-मंतर से प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकाला था। इससे पूर्व जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में इकट्ठा हुए।
जंतर-मंतर से प्रदर्शन के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि कभी भगवा आतंकवाद की बात की जाती है कभी हिंदू आतंकवाद की बात की जाती है। ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है बस कांग्रेस का ईमान बुरा है।
गौरतलब है कि भाजपा हिंदू आतंकवाद के बयान पर गृहमंत्री शिंदे से माफी की मांग कर रही है। भाजपा ने कहा है कि गृहमंत्री अपने बयान को या तो साबित करें अथवा माफी मांगें। भाजपा के तीखे तेवरों से संसद के बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।
हालांकि लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने संसद की कार्यवाही शांतिपूर्वक व सुचारु तौर पर चलाने के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, लेकिन भाजपा के तेवरों से साफ है कि शिंदे के माफी मांगने तक वह संसद की कार्यवाही नहीं चलने देगी।