चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को भारत ने अपनी पहली पारी में 572 रन बनाए.
इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार 224 रन शामिल हैं. टीम इंडिया का दावा अब काफी मजबूत हो गया है.
भारत, ऑस्ट्रेलिया के 380 रन से 192 रन आगे है. चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दारोमदार होगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की टूटती पिच पर भारत की यह बढ़त परिणाम तय करने वाली हो सकती है.
इससे पहले भारत ने रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आठ विकेट पर 515 रन बनाये और इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के 380 रन से 135 रन आगे था.
तीसरे दिन धोनी ने 206 रन बनाए जो भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने अपनी पारी में 243 गेंदों का सामना करके 22 चौके और पांच छक्के लगाये हैं. कोहली ने 206 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली.
धोनी ने बनाए 224 रन
सचिन तेंदुलकर (81) ने भी अहम योगदान दिया जबकि भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 16) ने एक छोर पर टिककर धोनी के साथ नौवें विकेट के लिये 109 रन की अटूट रिकॉर्ड साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेम्स पैटिनसन ने 89 रन देकर चार विकेट लिये. उसके विशेषज्ञ स्पिनर नाथन लियोन ने तीन विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 182 रन लुटाये हैं.
धोनी ने उन्हें खास तौर पर निशाना बनाया. भारतीय कप्तान ने इस स्पिनर की 73 गेंदों का सामना किया तथा 91 रन बनाये, जिसमें चार छक्के भी शामिल हैं.