भारत सरकार ने बैंक नोटों की उपयोग अवधि बढ़ाने के मकसद से देश के कुछ शहरों में प्रायोगिक आधार पर पॉलीमर-प्लास्टिक के 10 रुपये के नोट शुरू करने का निर्णय लिया.
वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने लोकसभा में बताया कि बैंक नोटों, विशेषकर कम मूल्य के नोटों की अवधि बढ़ाने की दृष्टि से भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि कोच्चि, मैसूर, जयपुर, भुवनेर और शिमला नगरों में फील्ड ट्रायल आधार पर पॉलीमर-प्लास्टिक के 10 रुपये के एक अरब नोट शुरू करने का फैसला किया है.
मीणा ने सुप्रिया सुले, संजीव गणेश नाइक और पोन्नम प्रभाकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इन नगरों का चयन अनेक भौगोलिक परिस्थितियों और जलवायु की दशाओं के आधार पर किया गया है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसी ट्रायल के निष्कर्ष के आधार पर दीर्घकालिक रूप से पॉलीमर-प्लास्टिक के बैंक नोट जारी करने का फैसला किया जाएगा.
फील्ड ट्रायल के लिए रिजर्व बैंक ने प्रक्रिया शुरू की है.