आपको तो पता है कि कितनी लड़कियां जॉन अब्राहम की एक झलक पाने को बेकरार रहती हैं। मीडिया में रहते हुए सेलेब्रिटीज़ का क्रेज़ कम हो जाता है मगर जब मुझे कल शाम जॉन अब्राहम से मिलने या कहें कि बाकायदा डिनर का मौका मिला तो थोड़ा अच्छा लगा। लगा कि सवाल पूछने की हड़बड़ी, मीडिया, पीआर और सेक्युरिटी वालों की भीड़-भाड़ से अलग थोड़ा सुकून से आप किसी की पर्सनैलिटी को समझ सकेंगे।
दरअसल यह मौका था, जॉन की आने वाली फिल्म ‘आई मी और मैं’ के प्रमोशन का। वैसे तो सेलिब्रटीज अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन कम ही सेलिब्रिटीज है जो मीडिया को तसल्ली से हैंडल करते हैं, इन्हीं में से एक हैं जॉन अब्राहम। इसे फिल्म प्रमोशन का नया फंडा कहें या कुछ और… जब मुझे बताया गया कि जॉन सिर्फ फीमेल रिपोटर्स के साथ डिनर करना चाहते हैं तो सुनकर आश्चर्य हुआ कि ये कैसा इवेंट है!
बाद में पता चला कि फिल्म की थीम को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है। आठ मार्च को ‘महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘आई मी और मैं’ रिलीज हो रही है और जॉन का मानना है कि फिल्म की थीम महिलाओं पर केंद्रित है इसीलिए वे विशेष तौर पर फीमेल जर्नलिस्ट्स से ही मिलना चाहते थे।