हैदराबाद दोहरे विस्फोट मामले में नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने अपनी पहली रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इस धमाके में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रारंभिक जांच में आतंकियों के तार मुंबई (महाराष्ट्र) और बंगलुरू (कर्नाटक) के साथ भी जुड़े बताए गए हैं.
एनआईए ने धमाके के बाद पाकिस्तान को की गई फोन कॉल डीटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है.
आईबी की टीम हैदराबाद विस्फोट से संबंधित जांच के लिए बिहार के बरौनी में है. यहां उसने मोहम्मद शाद और मोहम्मद जायद से पूछताछ की. दोनों बीए के छात्र हैं.
लश्कर-ए-तैयबा ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी
वहीं लश्कर-ए-तैयबा ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए एक पत्र भेजा है जिसमें उसके अगले निशाने की भी चर्चा की गयी है.
आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार को दावा किया कि उन्हें कथित रूप से लश्करे तैयबा द्वारा लिखा गया पत्र मिला है जिसमें उसने दिलसुखनगर बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.
उन्होंने दावा किया कि पत्र में लश्करे तैयबा ने कहा कि उसका अगला निशाना बेगम बाजार है.
इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों को भी जागरूक रहने को कहा गया है.
मालूम हो कि हैदराबाद में गुरुवार को दोहरे बम विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे और 117 घायल हो गए थे. घायल हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों ने बताया कि बम विस्फोटों में घायल 117 लोगों में से कुछ को छुट्टी दी जा चुकी है.