पीठ दर्द से पीड़ित ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड भारत के खिलाफ बाकी बचे तीनों मैच से भी बाहर हो गए हैं। वह वर्तमान सीरीज के अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम के डॉक्टर पीटर ब्रकनर ने कहा कि मेलबर्न में शुरुआती परीक्षण किए गए जिससे पुष्टि हो गई जैकसन बर्ड की पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है। वह भारत में टीम से नहीं जुड़ेंगे। बर्ड ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेला था। उन्होंने दस किफायती ओवर किए थे जिसमें केवल दस रन दिए थे।
�
बर्ड के टीम से हटने के कारण हैदराबाद में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल 16 खिलाड़ी बच गए हैं। चयनकर्ताओं ने अभी बर्ड की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। – See more at: http://www.amarujala.com/news/cricket/cricket-news/australian-pace-jackson-bird-out-from-india-tour/#sthash.7fmg06LR.dpuf