अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारत के विदेश सचिव रंजन मथाई से मुलाकात की और कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा.
केरी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान इन संबंधों को वह एक कदम और आगे ले जाना चाहेंगे.
मथाई के साथ संक्षिप्त मुलाकात के दौरान केरी ने कहा कि इस वर्ष गर्मियों में रणनीतिक वार्ता के लिए वह न केवल भारत यात्रा की योजना के बारे में सोच रहे हैं बल्कि अपने भारतीय समकक्ष के साथ मुलाकात की भी योजना बना रहे हैं.
दोनों देशों के अधिकारी खुर्शीद के संभावित जल्द वाशिंगटन दौरे की तारीख तय करने पर काम करेंगे.
समझा जाता है कि भारत ने कूटनीतिक वार्ता की तारीख 17 जून तय की है जिसके लिए केरी नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे. किसी भी तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
मथाई के साथ बैठक के तुरंत बाद केरी ने विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार ट्विटर पर लिखा.
केरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि देखो दोस्तों विदेश सचिव मथाई के साथ भारत से संबंधों की महत्ता पर चर्चा की, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर के बहादुर लोगों के हौसले की दाद दी.
केरी ने हैदराबाद बम विस्फोट पर संवेदना भी जताई जिसमें 14 लोग मारे गए और 80 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.
वह विदेश सचिव से जानना चाहते थे कि क्या आतंकवादी हमले के बारे में उनके पास कोई और अतिरिक्त सूचना है और जरूरत पड़ने पर अमेरिका की सहायता की पेशकश की.
बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक केरी ने भारत के साथ संबंधों की महत्ता दोहराई और कहा कि वह संबंधों को और मजबूत करने के बारे में सोच रहे हैं.
पूरे दिन भर मथाई ने कई दौर की बैठकें की जिसमें उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स के साथ की गई बैठक भी शामिल है.
इसके अलावा उन्होंने ऊर्जा, आर्थिक विकास एवं पर्यावरण विभाग के सहायक मंत्री के साथ भी बैठक की. बैठक की प्रगति पर संतोष जताते हुए सूत्रों ने कहा कि सार्थक विचारों का आदान-प्रदान हुआ.