
सेक्टर-12 स्थित बारातघर में रविवार को कायस्थ समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। नोएडा चित्रगुप्त सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों परिजन व युवक-युवतियां पहुंचे। कुंडली मिलने के बाद करीब एक दर्जन परिजनों ने सार्वजनिक रूप से वर-वधू के लिए विवाह का प्रस्ताव भी रखा।
इस मौके पर चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने कहा कि दहेज की तेजी से बढ़ रही कुप्रथा को रोकने एवं सुखद वैवाहिक जीवन के लिए इस तरह के परिचय सम्मेलन युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
रविवार सुबह शुरू हुआ परिचय सम्मेलन देर शाम तक चलता रहा। सम्मेलन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। इसमें पंडित कमलेश अवस्थी ने भगवान चित्रगुप्त के भजनों की प्रस्तुति दी। अशोक श्रीवास्तव ने अपने चिरपरिचित अंदाज मैं परिचय सम्मेलन का संचालन किया , उनके साथ के लिए एम् जी भटनागर और आरएन श्रीवास्तव भी साथ रहे । उन्होंने आयोजन मैं पहुंचे युवक-युवतियों का परिचय कराया
इस मौके पर आरएन श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आरपी श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, संदीप माथुर, बीपी सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव समेत सभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।




