सोने की चमक फीकी, चांदी भी सस्ती
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दाम घटने और स्थानीय स्तर पर थोक कारोबारियों की बिकवाली से घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख बना रहा।
घरेलू बाजार में सोने के दाम 440 रुपए घटकर 31 हजार के नीचे 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए।
चांदी भी 310 रुपए नीचे 52,300 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिकी। चांदी में गिरावट के पीछे मुख्य वजह औद्योगिक और आभूषण निर्माताओं की ओर से माल का उठाव कम रहना रही।
सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि मांग कमजोर रहने से थोक बाजार में लगातार बिकवाली बनी हुई है, जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
इसके अलावा, फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह से राहत पैकेज घटाने की प्रतिबद्धता जताने की अटकलों से वैश्विक बाजार में सोना तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। इससे घरेलू सराफा बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.8 फीसदी घटकर 1,354.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गए। यह गत 20 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। चांदी भी 1.4 फीसदी घटकर 22.87 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई।
घरेलू बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट के साथ-साथ वायदा भाव में भी कमजोरी का रुझान देखा गया। चांदी का साप्ताहिक आपूर्ति वायदा भाव 1,120 रुपए नीचे 51,490 रुपए प्रति किलो पर बोला गया।
सोने की आठ ग्रामी गिन्नी के भाव 100 रुपए घटकर 25,100 रुपए प्रति पर आ गए। जबकि चांदी सिक्कों के भाव में 1,000 रुपए की गिरावट देखी गई।
चांदी सिक्का लिवाली के भाव 86,000 और बिकवाली के भाव 87,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहे।