महंगे मोबाइल के बढ़ते चलन के बीच फोन के चोरी होने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। स्मार्टफोन आने के बाद अधिकतर लोगों की आदत बन गई है कि वो अपना पर्सनल डाटा भी मोबाइल में सेव रखते हैं।
यदि आपका फोन चोरी हुआ तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्या आपको पता हैं कि कुछ आसान उपायों के जरिए आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं। आज हम बात करते हैं मोबाइल चोरी से बचने के कुछ उपाय के बारे में।
डिटेल रखे
सबसे पहले आप जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी लिखित में डिटेल रखनी न भूलें। इस जानकारी को आप ऐसी जगह रखें कि यह आपकी ही जानकारी में हो। डिटेल्स में फोन नंबर के साथ ही मोबाइल का मॉडल नंबर, मेकिंग डेट और फोन का ईएमईआई नंबर आदि लिखना न भूलें। यदि आपने मोबाइल में पिन या सीक्योरेटी लॉक सेट कर रखा है तो उसे भी लिखकर रखें।
पहचान चिन्ह बनाएं
दूसरी उपाय के तौर पर आप मोबाइल पर पहचान चिन्ह बना सकते है। यह चिन्ह फोन को पहचानने में मदद करेगा। इस चिन्ह को आप मोबाइल की बॉडी या फिर बैटरी पर भी बना सकते हैं। इसमें आप बैटरी और फोन दोनों पर घर का नंबर या फिर और कोई पहचान चिन्ह बना सकते हैं। यदि आपका फोन चोरी होता है तो इससे पहचानने में मदद मिलेगी। चाहे तो अपना दूसरा मोबाइल नंबर भी इस पर लिख सकते हैं।
सीक्योरेटी लॉक कोड
जहां तक संभव हो मोबाइल में सीक्योरेटी लॉक कोड का इस्तेमाल करें। इससे आपके फोन को चुराने वाला व्यक्ति आपके डाटा को आसानी से एक्सस नहीं कर पाएगा।
एंटी फोन थेफ्ट सॉफ्टवेयर
समार्टफोन में एंटी फोन थेफ्ट सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके रखने की आदत बना लें। बाजार में ऐसे कई सॉफ्टवेयर और ऐप्स हैं जो फोन को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होते हैं। इस तरह के सॉफ्टवेयर से यूजर का मोबाइल रिमोट के जरिए कॉन्टेक्ट में रहता है।
उदाहरण के लिए ऐपल का फ्री ऐप्लीकेशन ‘फाइंड मॉय आइफोन’ इसी तरह का काम करता है। इसी तरह एंड्रायड में भी where’s my droid ऐप्लीकेशन फोन को सर्च करने में मदद करता है।