गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट सोसाइटी में रेजिडेंट्स का धरना शनिवार को भी जारी रहा हुए के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने बीती 11 जनवरी को सोसाइटी में हुई मारपीट में निवासी महिलाओं पर चार्जशीट और पीएफए मेंबर्स को क्लीन चिट देने पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा 11 जनवरी को सोसाइटी में जो मारपीट हुई उसमें पीएफए की मेंबर को क्लीन चिट दे दी गई और जो निर्दोष हैं उन पर मुकदमे लाद दिए जाते हैं ।
पुलिस ने जिन चार महिलाओं पर मारपीट के आरोप में चार्जशीट लगाइ है उन्हें खत्म किया जाए और जिन्हें क्लीन चिट मिली है उन पर मुकदमा किया जाए उन्होंने पीपल फॉर एनिमल के दबाव में पुलिस पर ठीक से जांच नहीं करने के आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि भविष्य में पीएफए के किसी भी सदस्य सोसाइटी में प्रवेश वर्जित हो ।
स्ट्रीट डॉग और उनके प्रेमी बने सोसाइटी में समस्या
नोएडा गाजियाबाद की हाई राइज सोसायटी में कुत्तों की समस्या आम बात है, कुत्ता प्रेमी कुत्ता सोसाइटी में रखना चाहते है जबकि निवासी उन्हें शेल्टर होम्स में रखने को कहते है ताकि कुत्ते बच्चो, महिलाओं और बुजुर्गो पर आक्रमण ना करें । ये कुत्ता प्रेमी जगह जगह कुत्तों को खाना खिलाने का दावा करते है
11 जनवरी 2023 को रिवर हाइट सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग पकड़ कर दूसरी जगह भिजवाए गए थे ऐसे में खुद को एनिमल लवर बताने वाली पूनम कश्यप ने इसका विरोध किया जिसके बाद पीएफए अध्यक्ष सुरभि रावत वहां आ गई इस दौरान महिलाओं में आपस में बहस हो गई और बहस मारपीट में बदल गई इसके बाद एवं अध्यक्ष सुबोध त्यागी की शिकायत पर सुरभि रावत और पूनम त्यागी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन हफ्ते भर पहले पुलिस ने सुरभि रावत और पूनम कश्यप को क्लीन चिट देते हुए सुबोध त्यागी की पत्नी समेत चार महिलाओं को आरोपी बना दिया जिसके खिलाफ 2 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं और पूनम कश्यप को सोसाइटी से बाहर करने की मांग कर रहे हैं