अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के मद्देनजर देश में बगैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत आज से तीन रुपए घटा दी गयी है.
वहीं तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 85 रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं.यह घटी कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.29 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मुताबिक 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी प्राप्त सिलेंडर की कीमत अब 901.50 रुपए हो गयी है.
सरकार की नयी सब्सिडी योजना में ग्राहकों को एक साल में अधिकतम 9 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है. उसके बाद उन्हें ऊंची कीमत पर गैस खरीदनी पड़ती है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के साथ गत पहली मार्च को गैस सिलेंडर की कीमत 904.50 रुपए कर दी गई थी.
आज इसे और तीन रुपए घटाकर 901.50 रुपए कर दिया गया.
महानगरों में कीमतें
मुंबई में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत 912 रुपए होगी जो पिछले महीने तक 919.50 रुपए थी.
कोलकाता में कीमत 6.50 रुपए घटकर 926.50 रुपए और चेन्नई में कीमत 898 से घटकर 891.50 रुपए हो गयी है.
कंपनियों का घाटा घटा
सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी वाले एलपीजी की बिक्री से कंपनियों को हाने वाली राजस्व हानि प्रति सिलेंडर 434.50 रुपए हो गयी है जो पहले 439 रुपए थी.
सरकार ने पिछले साल सितंबर में साल भर में छह सब्सिडी प्राप्त सिलिंडर देने का फैसला किया था. जनवरी में साल भर में मिलने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गई. इससे अधिक सिलेंडर बाजार मूल्य पर मिलेंगे.
सितंबर के फैसले के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एक नवंबर से गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में 26.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी.
कंपनियों को यह फैसला कुछ घंटों के अंदर ही वापस लेना पड़ा क्योंकि सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या छह तक सीमित करने के मामले में पहले से ही आलोचना झेल रही सरकार और बुराई नहीं झेलना चाहती थी.
लेकिन जनवरी में 410.50 रुपए वाले सब्सिडी वाले सिलेंडरों की आपूर्ति संख्या छह से बढ़ाकर नौ करने के बाद 18 जनवरी से गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में 46.50 रुपए बढ़ाकर 942 रुपए कर दी गयी थी.