गौतम बुध नगर में 18 जनवरी से अगले एक महीने 17 फरवरी 2021 तक यातायात सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नोयडा ट्रैफिक पुलिस ने आज की I नॉएडा में , 7X वेलफेयर टीम ने भी इसमें सहयोग दिया
ट्रैफिक पुलिस और यातायात विभाग ने जगह जगह लोगो की सुरक्षा हेतु सड़को पे तरफ तरफ के उपाय भी कर रखे है फिर भी दुर्घटनाओं का सिलसिला नही रुकता है,ऐसे में इसे रोकने और लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से 7X वेलफेयर टीम का सहयोग जारी रहेगा जिसमे लोगो का हेलमेट न पहनना,उल्टा चलना,ज्यादा सवारियों को लेके चलना,तेजी से गाड़ियां चलाना,रेड और ग्रीन लाइट को नजरअंदाज करना और ज़ेबरा क्रासिंग से पीछे रहना इन सब कारणो से लोगो को अवगत कराने के कोशिश की पहल की जाएगी।
नोयडा ट्रैफिक विभाग के अधिकारी गण, परिवहन विभाग के अधिकारी ,7X वेलफेयर टीम और तमाम अन्य संश्थाओ के साथ बहुत लोगो ने भाग लिया।