मोहाली। पहले दो लगातार टेस्ट में हार, मतभेदों की खबर और चोटिल विकेटकीपर मैथ्यू वेड की अनिश्चितता के बाद अब चार प्रमुख खिलाडि़यों ऑलराउंडर शेन वॉटसन, तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, मिशेल जॉनसन और मध्यक्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ये चारों खिलाड़ी अब गुरुवार से यहां शुरू होने जा रहे तीसरे और अहम टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कोच आर्थर के इस फैसले का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जमकर विरोध कर रहे हैं।
यह कोई पहली बार नहीं है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम विवादों में आई हो। इससे पहले भी पांच ऐसे बड़े मामले सामने आए हैं, जिसने कंगारू टीम को शर्मसार करने पर मजबूर कर दिया। आइए जानते हैं उन पांचों विवाद के बारे में :
1. 1976 में एशेज सीरीज के प्रसारण अधिकार चैनल नाइन को नहीं मिलने के बाद मशहूर उद्योगपति कैरी पैकर ने खुद की क्रिकेट लीग शुरू करने की घोषणा की। विश्व के कई खिलाडि़यों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 18 क्रिकेटर भी इस लीग से जुड़ गए। इनमें से 13 एशेज टीम में शामिल थे। इस लीग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो खेमों में बांट दिया था और करीब तीन साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रभावित रहा था।
2. 1994-95 में दिग्गज स्पिनर शेन वार्न और बल्लेबाज मार्क वॉ पर मैच फिक्सरों को पिच और मौसम संबंधी जानकारी देने के आरोप लगे, जिसे शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने छुपाया। बाद में मीडिया में खबरें आने के बाद बोर्ड ने दोनों खिलाडि़यों पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।
3. 2003 में ऑस्ट्रेलियन टीम पर नस्लभेद के आरोप लगे और एक मामले में उसके बल्लेबाज डारेन लेहमैन को निलंबित कर दिया गया।
4. 2003 में ही विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले शेन वार्न को ड्रग टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा बनाई गई समिति ने वार्न पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
5. 2009 में इंग्लैंड में खेले गए आइसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को टीम डिनर के बाद शराब पीने पर वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था। इससे पहले भी साइमंड्स को दो बार नियमों का उल्लंघन करने पर टीम से बाहर कर दिया गया था।