इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को अमेरिकी अदालत ने अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन और आईपैड की पेटेंट तकनीक का इस्तेमाल करने के आरोप में 29 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है।
अदालत के इस निर्णय में सैमसंग के 13� पुराने उपकरणों को शामिल किया गया है। इससे पूर्व जांच के दौरान पाया गया था कि सैमसंग के 26 उत्पादों में एप्पल द्वारा पेटेंट कराई गई तकनीक का इस्तेमाल किया है।
मामले की सुनवाई कर रही इससे पहले की अदालत ने सैमसंग को 1.05 अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था, लेकिन अमेरिकी जिला जज लूसी कोह ने सुनवाई के दौरान 45 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था।
इस मामले की अगली सुनवाई अगले मार्च 2014 में होनी है। अदालत में सुनवाई के दौरान एप्पल ने कहा कि सैमसंग के एंड्रायड फोन में उसके आईफोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जबकि सैमसंग पहले से ही एप्पल पर उसकी तकनीक चुराने का आरोप लगातर रही है।
सैमसंग के वकील विलियम प्राइस ने कहा कि एप्पल अपने पेटेंट की व्यापकता का गलत अर्थ लगा रहा है क्योंकि वर्तमान में बाजार में कई स्मार्ट फोन आयताकार रूप में मौजूद हैं।
हालांकि एप्पल के अधिवक्ता विलियम ली ने अदालत में कहा कि सैमसंग एप्पल की तकनीक का इस्तेमाल करके ही स्मार्ट फोन बाजार में गत तीन वर्षों से शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
सैमसंग दो बार इस मामले की सुनवाई बंद करने की गुहार लगा चुका है, लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी।