ग्रेटर नोएडा में हेड कॉन्स्टेबल को अचानक आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मृत घोषित
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में नियुक्त एक हेड कॉन्स्टेबल की हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। हेड कांस्टेबल की मौत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई। वह ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 थाने पर तैनात थे। उनकी मौत की खबर के बाद से पूरे पुलिस महकमे में मातम छाया हुआ है।
नोएडा पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि 25 जून को थाना बीटा-2 पर नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र सिंह (38)जोकि जनपद फिरोजावाद के रहने वाले थे।उनको अचानक ड्यूटी के दौरान बहुत तेजी से दर्द हुआ ,पता चला कि उनको हार्टअटैक हुआ है। हार्ट अटैक आने पर उपचार के लिए उनको परिजनों द्वारा यथार्थ अस्पताल, बिसरख में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां राघवेंद्र की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई ।जिनकी स्थिति गम्भीर होने के कारण परिजन उनको मेदान्ता अस्पताल, गुरुग्राम हरियाणा ले गए और ईलाज के लिए वही पर भर्ती करा दिया गया।