राजेश बैरागी । जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर की पोक्सो न्यायालय में कार्यरत विशेष लोक अभियोजक नीटू विश्नोई द्वारा बार एसोसिएशन के सचिव पर न्यायालय परिसर में हमला व मिर्च पाउडर फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से गुस्साए अधिवक्ताओं ने नीटू विश्नोई को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विशेष लोक अभियोजक के रूप में जिला न्यायालय की पोक्सो कोर्ट प्रथम में कार्यरत नीटू विश्नोई पर बीते सप्ताह 7 जुलाई को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उसे हटाने की मांग की थी। मामला तभी से गरमा रहा था।
बताया गया है कि आज सुबह कोर्ट में बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर न्यायिक कार्य से पोक्सो कोर्ट प्रथम में गये थे। वहां पहले से तैयार बैठे नीटू विश्नोई ने उनपर हमला कर दिया।जब कुछ अधिवक्ताओं ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने मिर्च पाउडर फेंक दिया। इससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के सैकड़ों अधिवक्ता थाना सूरजपुर में मौजूद थे।(नेकदृष्टि)