ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की समस्या आने वाले दिनों में सुधारने की उम्मीद अब लगने लगी है प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी ने ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट के बीच आंतरिक परिवहन व्यवस्था को लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम लागू करने पर काम शुरू कर दिया है जानकारी के अनुसार ही बसों के संचालन की योजना को लेकर सीईओ ने नोएडा के सीईओ और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी लोकेशन के साथ बातचीत की है जिसके बाद छह रूटों पर बसों को संचालित कराया जाएगा ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक परिवहन की कमी होने के कारण लोगों को निजी वाहनों के बाद ही के भरोसे ही कहीं आना जाना पड़ता है
नवनियुक्त सीईओ प्रवीण जी ने अधिकारियों के साथ बैठकर पूर्व में तैयार रूट्स पर चर्चा की इसके साथ ही नए कुछ रूट्स भी डिजाइन किए गए हैं सीईओ के अनुसार जल्दी ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी कर परिवहन सेवा का प्रपोजल मांगा जाएगा और इस बार लोक रोड सीएनजी की जगह इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा
इन रूट्स पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बस
प्राधिकरण द्वारा पूर्व में जो रूट निर्धारित थे उनमें जीबी उसे कुलेसरा हिंडन पुल तक पहला रूट है जिसके अंतर्गत बसें कासना हौंडा क्रॉसिंग वेनिस मॉल परी चौक alpha-1 जगत फार्म सूरजपुर चौक और हल्द्वानी तक रुक कर लोगों को सुविधाएं देंगी ।
दूसरे रूट परी चौक से अल्फा कमर्शियल बेल्ट रॉयल गोल चक्कर कनॉट प्लेस मॉल ग्रेनो प्राधिकरण और सेक्टर 37 रोटरी सिटी पर होगा इसके बाद तीसरा रोड जगत फार्म से जगत फॉर्म वाया एलजी चौक शारदा विश्वविद्यालय लाइट कॉलेज गलगोटिया कॉलेज P3 गोल चक्कर लोनी गोल चक्कर होगा
चौथा रूट राइस चौक से राइस चौक वाया नॉलेज पार्क 5 गौर सिटी मॉल हनुमान मंदिर चौक रहेगा इसके बाद पांचवा रूट चार मूर्ति से कैपिटल एथेना वाया गौर सिटी वन गौर सिटी मॉल एक मूर्ति चौक इकोविलेज वन का होगा आखरी और छटा रूट चार मूर्ति गोल चक्कर से चार मूर्ति पुलिस चौकी वाया गौर सिटी सेंटर 1 मूर्ति 1 जून रोटरी इरॉस सम्पूर्णम गौर सौंदर्यम होते हुए तय किया गया है