भारी बारिश और जलभराव को लेकर गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी स्कूलों को एक दिन की छुट्टी के आदेश दिए हैं। बुधवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बुधवार सुबह 7 बजे dio धर्मवीर सिंह ने इसके आदेश स्कुलो को भेजे l
नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में २ दिन से बारिश हो रही है और इससे गौतमबुद्ध नगर में यमुना और हरनंदी (हिंडन) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हरनंदी (हिंडन) के जलस्तर की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। ऐसे में भारी बारिश और जलभराव को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने छुट्टी के आदेश दिए हैं । इस दौरान जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे ।इस दौरान कहा गया है कि इस आदेश का कोई अगर उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि जब तक यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी किया गया तब तक काफी बच्चे अपने स्कूलों के लिए जा चुके थे। जिसके बाद स्कुलो ने बच्चो को वापस घर भेजना आरम्भ किया है