नॉएडा सेक्टर 11 में आवारा कुत्तो का आतंक का समाचार (Noida News) सामने आ रहा है l जानकारी के अनुसार अजय कपूर (Ajay Kapoor) नमक व्यक्ति को मंगल वार प्रातः मंदिर जाते हुए एक आवारा कुत्ते ने काट लिया l घायल अजय सीधे उसके बाद मेट्रो अस्पताल (Metro Hospital) गए है जहाँ उनका इलाज किया गया ओर रैबीज के टीके लगाये गये और अगले २ टीको के लिए डेट दी गयी है l अजय कपूर की पत्नी रूचि ने एनसीआर खबर को बताया कि उनके पति को शुगर है ऐसे में वो चिंतित है कि ये घाव कितने दिनों में भरेंगे l
उन्होंने बताया कि सेक्टर 11 में आवारा कुत्तो का आतंक बहुत है l वो बच्चो को ट्यूशन पढ़ाती है तो उनके यहाँ पढ़ने आने वाले बच्चो को उनके माता पिता छोड़ने आते है ताकि कुत्तो से बचाया जा सके l ऐसे में वो चाहती है कि इन कुत्तो को सेक्टर से हटाया जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सके l
वहीं इस प्रकरण पर आरडब्ल्यूए (RWA) अध्यक्ष अंजना भागी (Anjana Bhagi) ने बताया कि उन्होंने कुत्ते काटने की घटना के बाद कुत्तो को करने वाली संस्था की अनुराधा से संपर्क किया जिस पर उन्होंने स्टरलाइज किये कुत्तो को हटाने से इनकार किया है l उनके व्यक्ति के सामने सारे कुत्ते पूँछ हिलाने लगे है ऐसे में कुत्तो को पहचानना और पता लगाना मुश्किल है उन्होंने नॉएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतू माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) से इन आवारा कुत्तो की समस्या पर कार्य करने की प्रार्थना की है l
विज्ञापनड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस है ऑनलाइन वेबसाइट GoPure , 40% तक कम कीमत पर खरीद सकते हैं सूखे मेवे https://t.co/CMwynxeTjE #NCRKhabar #BusinessNews #BusinessWithNCRKhabar #Gopure @gopureindia @NCRKHABAR pic.twitter.com/AJb2DCuOSO
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 12, 2023
वहीं कुत्तो के आतंक के खिलाफ पुरे नॉएडा में लड़ाई लड़ने वाले सरदार जोगिन्दर सिंह (Joginder Singh) ने कहा कि सेक्टर 11 में कुत्तो का आतंक बहुत है l नॉएडा प्राधिकरण कुत्तो पर पालिसी बनाने के बाद शांत बैठ गया है l ऐसे कटखने आवारा कुत्तो(stray dogs) पर प्राधिकरण को पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हुए इनको यहाँ शैल्टर होम में शिफ्ट करना चाहिए या फिर इनको सम्मान पूरक मृत्य देनी चाहिए l उन्होंने अनुराधा द्वारा स्टरलाइज कुत्तो को सेक्टर 11 ना ले जाने को गलत बताया है l उन्होंने आगे कहा कि वो जल्द ही दिल्ली में विजय गोयल (Vijay Goel) की तरह शहर के हर सेक्टर में लोगो से मिलकर कुत्तो के आतंक के खिलाफ लड़ाई को लड़ेंगे और प्राधिकरण पर दबाब बनायेंगे कि वो शहर को कुत्तो के आतंक से मुक्त करे l