बुलंदशहर के BJP विधायक प्रदीप कुमार चौधरी से गाजियाबाद में आर्म्स लाइसेंस रिन्यूवल करने के नाम पर 48 हजार रुपए की घूस लेने के मामले में नयी जानकारी आ रही है l जानकारी के अनुसार विधायक का दावा झूठा पाया गया है और फिलहाल असलहा बाबू को क्लीन चिट मिल गई है। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की जांच में पाया गया है कि ये रकम असलहा बाबू ने नहीं, बल्कि गन हाउस मालिक ने ली थी। गन हाउस मालिक का कहना है कि ये पैसा मैंने नए आर्म्स के बाबत बतौर एडवांस ली थी, न कि लाइसेंस रिन्यूवल के लिए। CDO ने जांच रिपोर्ट DM को सौंप दी है।
कदाचित गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले बुलंदशहर सदर सीट से प्रदीप कुमार चौधरी ने 14 अप्रैल 2023 को विधायक ने एक पत्र गाजियाबाद DM को भेजा और ये बताया कि उनसे आर्म्स लाइसेंस रिन्यूवल के नाम पर असलहा बाबू ने 48 हजार रुपए रिश्वत वसूली थी। विधायक ने डीएम से असलहा बाबू पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। विधायक के इस पत्र पर गाजियाबाद DM राकेश कुमार सिंह ने प्रकरण की जांच CDO विक्रमादित्य सिंह मलिक को सौंपी। 14 जून को CDO ने जांच रिपोर्ट डीएम को दे दी है।