थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 16 विदेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत थाना बीटा-2 पुलिस व एलआईयू के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत कासा ग्रांड सोसाइटी में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के 16 विदेशी नागरिकों (13 पुरुष व 03 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।