जिला गौतमबुद्ध नगर में चल रहे धर्मपरिवर्तन और लव जेहाद के विषयों पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ा विरोध जताया है। ऐसा ही एक प्रकरण हबीबपुर में डेरीन गाँव का है जहाँ एक हिंदू नाबालिग लड़की का आधारकार्ड में आयु बदल कर उसके साथ एक ईसाई लड़के ने शादी कर ली तथा शादी करने के बाद उस लड़की का धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया। इस विषय में लडकी के मामा ने इकोटेक थाने में एफ़ईआर दर्ज कराई। जब इस बात की सूचना विश्व हिंदू परिषद मिली तो विश्व हिंदू परिषद ने लिखित रूप में प्रशासन से लड़की का मेडिकल टेस्ट की माँग की और दिनांक सोमवार में लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल टेस्ट के अनुसार लड़की नाबालिग निकली। प्रशासन ने अपने रिपोर्ट के अनुसार 6 लोगों में 3 लोगो को मंगल वार में गिरफ़्तार कर जेल भेजा।
विश्व हिंदू परिषद इस केस में बचे हुए अन्य तीन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने तथा सभी अपराधियों पर पास्को के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग करता है।
विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष विनय और जिला सह मंत्री चन्दन ने स्पष्ट रूप से कहा है की जिले में कोई भी लव – जेहाद और धर्मांतरण जैसे मामले पर संगठन कठोर से कठोर कदम उठा सकता है।