दादरी नगर पालिका चुनाव में सुबह से ही वोटिंग के लिए लोग निकल कर आ रहे हैं सुबह 11:00 बजे तक की सूचना के आधार पर शासन से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 23% मतदान हो चुका है ।
इसी बीच दादरी नगर पालिका के लिए वोटिंग करने गए एक फर्जी वोटर को भी पुलिस ने पकड़ा है। कदाचित मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। पहचान पत्र की जांच में वह फर्जी निकला है। जिसके बाद दादरी थाना पुलिस उसको अपने साथ लेकर चली गई।
फर्जी मतदान के लिए फर्जी वोटर के पकड़े जाने के बाद दादरी में तरह तरह चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है हालांकि पुलिस ने लोगो को अफवाहों से दूर रहने को कहा है
दादरी में है त्रिकोणीय मुकाबला
जानकारी के अनुसार दादरी में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं दो बार से चेयरमैन रही गीता पंडित के सामने बीएसपी के टिकट पर पिछली बार 2100 वोट से हारे अयूब मलिक इस बार फिर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं । वहीं पिछली बार अयूब मलिक को टिकट देने वाली बीएसपी के टिकट पर राव रविंद्र भाटी हैं । इसके अलावा कांग्रेस से अशोक पंडित भी मैदान में है