बुधवार को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल गाजियाबाद की रिवर हाइट्स में चल रहे धरने में रेजिडेंट्स की समस्या सुनने पहुंचे रेजिडेंट्स की मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिया l सांसद ने प्रकरण पर पुलिस अधिकारियों से बात करने के लिए कहा। उन्होंने आवारा कुत्तों के आतंक के लिए डॉग पॉलिसी पर जनहित कानून बनाने और इस मुद्दे को सदन में उठाने का भी भरोसा दिया।
जिसके बाद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसाइटी में 17 फरवरी से चल रहा रेजिडेंट्स का धरना बुधवार रात समाप्त हो गया।
ओडिसा की तरह यूपी में भी बने कानून : सुबोध त्यागी
सांसद के सामने AOA के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने कहा कि ओडिशा सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। इससे मानव एवं कुत्तों का टकराव टलेगा और कुत्तों का भला हो सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसा ही सख्त कदम उठाना होगा।
क्या है प्रकरण ?
गाजियाबाद की रिवर हाइट्स सोसाइटी में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते थे जो अक्सर सोसाइटी की महिलाओ, बच्चो और बुजुर्गो पर आक्रमण करते रहते थे, सोसाइटी में ही कुछ लोग उनको यहां वहां खाना डालते थे । जिसके कारण सोसाइटी के पदाधिकारियों ने 10 जनवरी को कुछ आवारा कुत्तों रिलोकेट करवा दिए। वहीं रहने वाली तथाकथित कुत्ता प्रेमी पूनम ने इसका विरोध किया और सोसाइटी की अन्य महिलाओं के साथ विवाद के बाद आपस में मारपीट भी की ।
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद AOA अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने इस मामले में पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) की अध्यक्ष सुरभि रावत और पूनम के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करा दिया।
सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि पीएफए के दवाब में नंदग्राम थाना पुलिस ने इस मामले में नामजद दोनों एनिमल लवर्स महिलाओं को क्लीन चिट देते हुए सोसाइटी की 4 महिलाओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी । स्ट्रीट डॉग्स को फिर से रीलोकेट करने पर नगर निगम ने सोसाइटी के अज्ञात लोगों पर एक और मुकदमा दर्ज करा दिया। स्ट्रीट डॉग्स की समस्या और PFA की दखल अंदाजी के खिलाफ सोसाइटी के रेजिडेंट्स पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे हुए थे
यूपी से लेकर हैदराबाद तक आवारा कुत्ते मारे चुके है मासूम बच्चे
आवारा कुत्तों का आतंक सिर्फ गाजियाबाद की किसी एक सोसाइटी तक सीमित हो ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश से लेकर हैदराबाद तक आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने और बच्चों को मार देने की घटनाएं अब आम हो चली हैं बीते दिनों ग्रेटर नोएडा कि लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में चार आवारा कुत्तों ने 7 महीने के एक बच्चे को फाड़ दिया था जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई और नोएडा में जन प्रतिरोध के बाद एक डॉग पॉलिसी को लाया गया हालांकि टॉप पॉलिसी बनने के बावजूद घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है बात यहीं नहीं रुकी इसके बाद हैदराबाद में 3 साल के बच्चे को पार्किंग में आवारा कुत्तों ने जान से मार दिया वीडियो इतना भयानक था कि उसको सोशल मीडिया पर डालते हुए डर लगता था हालांकि सरकार उसके बाद भी सो ही रही, सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामले पर कोई संज्ञान लेने से बचता रहा l जिसके बाद गुजरात में फिर एक घटना में 2 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने मार दिया और ताजा घटनाक्रम में 1 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में 2 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने मार दिया है ।
कदाचित बड़े लोगों में आवारा कुत्तों या कुत्तों के प्रति प्रेम एक स्वाभाविक प्रक्रिया है क्योंकि उनके पास उन कुत्तों को पालने और उनके अपने परिवार के बचाव के लिए संसाधन होते हैं भारत में कुत्तों को पालना और आवारा कुत्तों से प्रेम दिखाना एक स्टेटस सिंबल भी है जो आपकी सोशल लाइफ को महत्वपूर्ण बना देता है हालात इस कदर खराब है कि इसको आप साराभाई वर्सेस साराभाई सीरीज के महिला चरित्र के तरीके से समझ सकते हैं कि गाय पालना मिडिल क्लास सोच है जबकि कुत्ते पालना और आवारा कुत्तों के प्रति प्रेम दिखाना स्टेटस सिंबल है
भाजपा नेताओं में कुत्ता प्रेमी बनने की लगी है होड़, भाजपा को वोट देने वाला ही है आवारा कुत्तों से सबसे ज्यादा पीड़ित
असल में आवारा कुत्तों को लेकर भाजपा के नेताओं और भाजपा के वोटर्स के बीच द्वंद की स्थिति है भाजपा की सांसद मेनका गांधी पीपल फॉर एनिमल्स के नाम से एक संगठन चलाती हैं जो आवारा कुत्तों के लिए तथाकथित तौर पर कार्य करता है पूरे देश में जहां भी आवारा कुत्तों का कोई सा मामला सामने आता है वहां पर मेनका गांधी और उनके पीएफए कार्यकर्ताओं का दबाव पीड़ित लोगों पर पड़ने लगता है प्रशासन उनके दबाव में अक्सर वीडियो को ही आरोपी बना देता है दुर्भाग्य की बात यह है कि कुत्तों के काटने पर पीड़ित के पक्ष में कानून कुछ नहीं कहता है जबकि कुत्तों के काटने के बाद उन पर अगर पीड़ित प्रतिक्रिया देता है तो उसके लिए पुलिस और कानून एक्टिव होकर पीड़ित को ही अपराधी बना देता है
आवारा कुत्तों के प्रति भाजपा जनप्रतिनिधियों में प्रेम को इस तरीके से भी समझा जा सकता है कि बीते दिनों गौतम बुध नगर में सांसद के लिए तैयारी कर रहे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी लखनऊ में सड़कों पर कुत्तों को खाना खिलाने का वीडियो वायरल करते पाए गए जिसके बाद भाजपा के समर्थक लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी । ऐसे में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल का पीड़ित लोगों के लिए आवारा कुत्तों से बचाव और सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में कानून बनाने का आश्वासन लोगों को राहत दे सकता है ।